उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस एवं प्लाटून कमाण्डर, प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी के पदों पर सीधी भर्ती के लिए संयुक्त परीक्षा-2011
सीधी भर्ती के लिए संयुक्त परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस एवं प्लाटून कमाण्डर (प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी) के वेतनमान-पे बैंड-९३००-३४८०० व ग्रेड पे- ४२०० के क्रमशः ३६९८ एवं ३१२ रिक्त पदों, जिनके श्रेणीवार विवरण निम्नवत हैं, को सीधी भर्ती से भरने के लिए संयुक्त परीक्षा की विज्ञप्ति दिनांक २२.०५.२०११ को समाचार पत्रों में प्रकाशित हो गयी है | आगे पढ़ें...
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस एवं प्लाटून कमाण्डर (प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी) के वेतनमान-पे बैंड-९३००-३४८०० व ग्रेड पे- ४२०० के क्रमशः ३६९८ एवं ३१२ रिक्त पदों, जिनके श्रेणीवार विवरण निम्नवत हैं, को सीधी भर्ती से भरने के लिए संयुक्त परीक्षा की विज्ञप्ति दिनांक २२.०५.२०११ को समाचार पत्रों में प्रकाशित हो गयी है | आगे पढ़ें...
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस एवं प्लाटून कमाण्डर (प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी) के वेतनमान-पे बैंड-९३००-३४८०० व ग्रेड पे- ४२०० के क्रमशः ३६९८ एवं ३१२ रिक्त पदों, जिनके श्रेणीवार विवरण निम्नवत हैं, को सीधी भर्ती से भरने के लिए संयुक्त परीक्षा की विज्ञप्ति दिनांक २२.०५.२०११ को समाचार पत्रों में प्रकाशित हो गयी है | अनुमानित रिक्तियां निम्न प्रकार हैं:-
क्रम सं० | श्रेणी | उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस | प्लाटून कमाण्डर |
1 | सामान्य | 1849 | 156 |
2 | अन्य पिछड़ा वर्ग | 998 | 84 |
3 | अनुसूचित जाति | 777 | 66 |
4 | अनुसूचित जन जाति | 74 | 6 |
योग | 3698 | 312 |
* उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस एवं प्लाटून कमाण्डर (प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी के सीधी भर्ती के पदों पर यह भर्ती अस्थायी होगी | रिक्त पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है |
* प्लाटून कमाण्डर (प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी)के पदों पर सीधी भर्ती केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए होगी |
* लिंग, समूह व श्रेणी में आरक्षण केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को ही अनुमन्य है |
आवेदन पत्रों की बिक्री हेतु पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड तथा डाक विभाग में अनुबंध
इस परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के ७२ जनपदों में १३१ अधिसूचित डाकघरों के माध्यम से दिनांक २६.०५.२०११ से २५.०६.२०११ तक की जाएगी | आवेदन पत्र का शुल्क रु० ५०/- निर्धारित किया गया है , जिसकी रसीद आवेदन पत्र क्रय करने पर संबंधित डाकघर द्वारा दी जाएगी | आवेदन पत्र ओ. एम. आर. प्रपत्र के रूप में होंगे तथा अभ्यर्थी क्रय किये गए ओ. एम. आर. आवेदन पत्र पर ही आवेदन कर सकेंगे |आवेदन पत्र क्रय कर लेने पर उसका मूल्य वापस नहीं किया जायेगा , चाहे उसे अभ्यर्थी द्वारा प्रयोग में लाया गया हो अथवा नहीं |
आवेदन पत्र जिस डाकघर से क्रय किये गए हैं, उसी डाकघर में जमा किये जायेंगे | एक से अधिक जगह से अथवा एक से अधिक आवेदन पत्र भरने पर आवेदक का अभ्यर्थन किसी भी स्तर पर निरस्त कर दिया जायेगा | आवेदन पत्र भरने हेतु निर्देश पुस्तिका में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं | निर्देश पुस्तिका में अंकित निर्देशों की उपेक्षा/अवहेलना करने पर आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा | इस परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के ७२ जनपदों में १३१ अधिसूचित डाकघरों के माध्यम से आवेदन पत्रों की बिक्री की जाएगी | आवेदन पत्र का शुल्क रु० ५०/- निर्धारित किया गया है , जिसकी रसीद आवेदन पत्र क्रय करने पर संबंधित डाकघर द्वारा दी जाएगी | आवेदन पत्र ओ. एम. आर. प्रपत्र के रूप में होंगे तथा अभ्यर्थी क्रय किये गए ओ. एम. आर. आवेदन पत्र पर ही आवेदन कर सकेंगे | आवेदन पत्र क्रय कर लेने पर उसका मूल्य वापस नहीं किया जायेगा , चाहे उसे अभ्यर्थी द्वारा प्रयोग में लाया गया हो अथवा नहीं |
आवेदन पत्र जिस डाकघर से क्रय किये गए हैं, उसी डाकघर में जमा किये जायेंगे | एक से अधिक जगह से अथवा एक से अधिक आवेदन पत्र भरने पर आवेदक का अभ्यर्थन किसी भी स्तर पर निरस्त कर दिया जायेगा | आवेदन पत्र भरने हेतु निर्देश पुस्तिका में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं | निर्देश पुस्तिका में अंकित निर्देशों की उपेक्षा/अवहेलना करने पर आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा |
बोर्ड कार्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की बिक्री अथवा सीधी प्राप्ति नहीं की जाएगी |
ओ. एम. आर. आवेदन पत्र भरते समय इरेजर/सफेदा/करेक्टिंग फ्लुइड अथवा ब्लेड का प्रयोग कदापि न किया जाये अन्यथा आवेदन पत्र में भरे गए गोले मशीन द्वारा नहीं पढ़े जायेंगे तथा ऐसे आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिए जायेंगे , जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे | अपूर्ण/अपेक्षित योग्यता एवं अर्हता पूर्ण न करने वाले आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिए जायेंगे तथा इस सम्बन्ध में कोई पत्र व्यवहार/दावा मान्य नहीं होगा |
इस परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के ७२ जनपदों में १३१ अधिसूचित डाकघरों के माध्यम से दिनांक २६.०५.२०११ से २५.०६.२०११ तक की जाएगी | आवेदन पत्र का शुल्क रु० ५०/- निर्धारित किया गया है , जिसकी रसीद आवेदन पत्र क्रय करने पर संबंधित डाकघर द्वारा दी जाएगी | आवेदन पत्र ओ. एम. आर. प्रपत्र के रूप में होंगे तथा अभ्यर्थी क्रय किये गए ओ. एम. आर. आवेदन पत्र पर ही आवेदन कर सकेंगे |आवेदन पत्र क्रय कर लेने पर उसका मूल्य वापस नहीं किया जायेगा , चाहे उसे अभ्यर्थी द्वारा प्रयोग में लाया गया हो अथवा नहीं |
आवेदन पत्र जिस डाकघर से क्रय किये गए हैं, उसी डाकघर में जमा किये जायेंगे | एक से अधिक जगह से अथवा एक से अधिक आवेदन पत्र भरने पर आवेदक का अभ्यर्थन किसी भी स्तर पर निरस्त कर दिया जायेगा | आवेदन पत्र भरने हेतु निर्देश पुस्तिका में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं | निर्देश पुस्तिका में अंकित निर्देशों की उपेक्षा/अवहेलना करने पर आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा | इस परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के ७२ जनपदों में १३१ अधिसूचित डाकघरों के माध्यम से आवेदन पत्रों की बिक्री की जाएगी | आवेदन पत्र का शुल्क रु० ५०/- निर्धारित किया गया है , जिसकी रसीद आवेदन पत्र क्रय करने पर संबंधित डाकघर द्वारा दी जाएगी | आवेदन पत्र ओ. एम. आर. प्रपत्र के रूप में होंगे तथा अभ्यर्थी क्रय किये गए ओ. एम. आर. आवेदन पत्र पर ही आवेदन कर सकेंगे | आवेदन पत्र क्रय कर लेने पर उसका मूल्य वापस नहीं किया जायेगा , चाहे उसे अभ्यर्थी द्वारा प्रयोग में लाया गया हो अथवा नहीं |
आवेदन पत्र जिस डाकघर से क्रय किये गए हैं, उसी डाकघर में जमा किये जायेंगे | एक से अधिक जगह से अथवा एक से अधिक आवेदन पत्र भरने पर आवेदक का अभ्यर्थन किसी भी स्तर पर निरस्त कर दिया जायेगा | आवेदन पत्र भरने हेतु निर्देश पुस्तिका में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं | निर्देश पुस्तिका में अंकित निर्देशों की उपेक्षा/अवहेलना करने पर आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा |
बोर्ड कार्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की बिक्री अथवा सीधी प्राप्ति नहीं की जाएगी |
ओ. एम. आर. आवेदन पत्र भरते समय इरेजर/सफेदा/करेक्टिंग फ्लुइड अथवा ब्लेड का प्रयोग कदापि न किया जाये अन्यथा आवेदन पत्र में भरे गए गोले मशीन द्वारा नहीं पढ़े जायेंगे तथा ऐसे आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिए जायेंगे , जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे | अपूर्ण/अपेक्षित योग्यता एवं अर्हता पूर्ण न करने वाले आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिए जायेंगे तथा इस सम्बन्ध में कोई पत्र व्यवहार/दावा मान्य नहीं होगा |
0 comments:
Post a Comment